उत्तराखंड में सोमवार 21 जून को कोरोना के नए 163 संक्रमित मिले, आठ की मौत, नए संक्रमित घटे, महाअभियान के पहले दिन एक लाख से ज्यादा टीकाकरण

उत्तराखंड में सोमवार 21 जून को कोरोना के नए 163 संक्रमित मिले, आठ की मौत, नए संक्रमित घटे, महाअभियान के पहले दिन एक लाख से ज्यादा टीकाकरण

पहाड़वासी

उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमित घट रहे हैं। वहीं, टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन एक लाख 14 हजार से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं। साथ ही अभी भी मौत के आंकड़ों में पिछली मौत के आंकड़े जोड़ने का क्रम जारी है।

उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमित घट रहे हैं। वहीं, टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन एक लाख 14 हजार से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं। साथ ही अभी भी मौत के आंकड़ों में पिछली मौत के आंकड़े जोड़ने का क्रम जारी है। सोमवार 21 जून की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, मौत के कुल योग में नौ मौत जोड़ी गई। यानी जो एक मौत जोड़ी गई वो आठ मई की टिहरी जिले की है। पिछली मौत के आंकड़ों को कुल योग में जोड़ने का क्रम 17 मई से शुरू हुआ। जो लगातार 11 जून तक चलता रहा। 12 और 13 जून को पिछली मौत के आंकड़े नहीं जोड़े गए। फिर 14 जून से पिछली मौत के आंकड़े जोड़े जा रहे हैं। ऐसे में मौत की दर भी बढ़कर 2.08 फीसद हो गई है।

घट रहे हैं नए संक्रमित
उत्तराखंड में सोमवार 21 जून को कोरोना के नए 163 संक्रमित मिले। एक दिन पहले रविवार 20 जून को 136 संक्रमित मिले थे। शनिवार 19 जून को कोरोना के 220 नए संक्रमित मिले थे। साथ ही सोमवार को 323 लोग स्वस्थ हुए। उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2964 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 30 से घटकर 24 रह गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर अब 29 जून की सुबह छह बजे तक की गई है।

सैंपलिंग में उतार चढ़ाव
उत्तराखंड में 15 जून को 24309 सैंपल लिए गए। 16 जून को 25581 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। 17 जून को 25009 लोगो के सैंपल लिए गए। 18 जून को 23435 सैंपल लिए गए। 19 जून को 22534 सैंपल लिए गए। 20 जून को 16535 लोगों के सैंपल लिए गए। सोमवार 21 जून को 26536 सैंपल लिए गए। हालांकि शासन ने हर दिन सैंपलिंग का लक्ष्य 40 हजार निर्धारित किया है।

ब्लैक फंगस से अब तक 81 मौत
वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। सोमवार 21 जून को ब्लैक फंगस के 6 नए केस मिले और 4 मरीज की मौत हुई। साथ ही एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 457 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 81 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 65 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

सर्वाधिक संक्रमित दून में
उत्तराखंड में रविवार जून को सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 60, नैनीताल में 11, हरिद्वार में 9, उधमसिंह नगर में 26, चमोली में 9, बागेश्वर में 4, रुद्रप्रयाग में 2, अल्मोड़ा में 12, पिथौरागढ़ में 4, पौड़ी में 5, टिहरी में 6, उत्तरकाशी में 13, चंपावत में 2 नए संक्रमित मिले।


अब तक कुल 7044 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 338807 हो गई है। इनमें से 323004 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7044 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.08 फीसद है। रिकवरी 95.34 फीसद है।

पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में रविवार 20 जून को 136 संक्रमित मिले थे। शनिवार 19 जून को कोरोना के 220 नए संक्रमित, शुक्रवार 18 जून को कोरोना के 222 नए संक्रमित, गुरुवार 17 जून को 264 कोरोना के नए संक्रमित, बुधवार 16 जून को 353 कोरोना के नए संक्रमित, मंगलवार 15 जून को कोरोना के 274 नए, सोमवार 14 जून को 296 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।

टीकाकरण महाभियान में लगे 114168 टीके
उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार 21 जून को 114168 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। आज से सभी उम्र वालों को मुफ्त वैक्सीन लगानी शुरू हो गई है। वहीं, निजी अस्पतालों में पैसे देकर टीके लग रहे हैं। रविरार 20 जून को 214 केंद्रों में 15288 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शनिवार 19 जून को 416 केंद्र में 26853 लोगों को, शुक्रवार 18 जून को 486 केंद्रों में 393778 लोगों को, गुरुवार 17 जून को 385 केंद्र में 30400 लोगों को, बुधवार 16 जून को 346 केंद्रों में 27907 लोगों को, मंगलवार 15 जून को 427 केंद्र में 45572 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे।

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *