हुंडई मोटर इंडिया ने प्रदेश सरकार को वेंटिलेटर मशीन, सैनिटाइजर, आक्सीमीटर व थर्मामीटर प्रदान किए

 

प्रदेश सरकार को हुंडई मोटर इंडिया ने वेंटिलेटर मशीन, सैनिटाइजर, आक्सीमीटर व थर्मामीटर प्रदान किए

पहाड़वासी

देहरादून:– नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर, 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये।

ये मेडिकल उपकरण हुंडई मोटर इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉरपोरेट अफेयर्स) डी0एस0 किम की उपस्थिति में उत्तराखण्ड की अपर स्थानिक आयुक्त ईला गिरी को सौंपे गये। उल्लेखनीय है कि हुंडई केयर्स 3.0 के तहत एचएमआईएल ने प्रोजेक्ट “बैक टु लाइफ” की शुरुआत की है, जिसके तहत देश में कोविड-19 से प्रभावित राज्यों एवं शहरों में राहत के लिए अहम ऑक्सिजन उपकरणों की खरीद एवं आपूर्ति की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है।

उत्तराखण्ड की अपर स्थानिक आयुक्त ईला गिरी ने कंपनी द्वारा दी गयी सामग्री के लिये आभार प्रकट किया। इस अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया के उच्च अधिकारी गिरीश, देवदत्ता व उत्तराखण्ड के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रसून श्योराण उपस्थित थे।

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *