विधानसभा में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंची महिला सहित दो हिरासत में

 

विधानसभा में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंची महिला सहित दो हिरासत में

देहरादून,पहाड़वासी। विधानसभा मे फर्जी नियुक्ति पाने के प्रयास के मामले का भंडाफोड़ होने से हड़कंप मच गया। मामले में एक महिला सहित दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जो फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर विधानसभा पहुंचे थे।

विधानसभा व सचिवालय में भाई भतीजावाद के तहत हुई नियुक्तियों को मामला पिछले दिनों चर्चाओं में रहा है। इस मामले के तूल पकड़ने पर जहंा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कुछ लोगों को बर्खास्त कर मामले को ठंडा करने का प्रयास किया गया था। वहीं अब एक बार फिर फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर नियुक्ति पाने का प्रयास करने के मामले ने हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि आज सुबह विधानसभा में सोनल भट्ट नाम की एक महिला फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ नियुक्ति पाने के लिए पहुंची। संदेह होने पर विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने उक्त महिला व उसके साथ आये एक पुरूष को पकड़ लिया। पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया कि एक महिला द्वारा उन्हे यह नियुक्ति पत्र दिया गया था। जिसके बाद उन्होने विधानसभा में रक्षक पद के लिए नियुक्ति लेने का प्रयास किया। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा इस पत्र को फर्जी बताया जा रहा है। यह पत्र 3 मार्च को जारी किया गया है जिसमें अपर सचिव सचिवालय प्रशासन के तौर पर एक ऐसे व्यक्ति का नाम लिखा गया है जो सचिवालय में है ही नही। फर्जीवाड़ा सामने आने पर पुलिस ने महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है। वहीं मामले में थाना नेहरूकालोनी में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इस मामले में जब थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी से पूछा गया तो उनका कहना था कि अभी महिला सहित दोनो लोगों से पूछताछ जारी है।

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *