गांधी जयंती पर कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम रोकेंगे प्रभावित ग्रामीण

 

गांधी जयंती पर कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम रोकेंगे प्रभावित ग्रामीण

पहाड़वासी

टिहरी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना से प्रभावितो की हक की लड़ाई कांग्रेस आगामी दो अक्टूबर से शुरू करेगी। जिसमें ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेलवे का काम पूरी तरह ठप किया जायेगा। इस मुद्दे को लेकर पूर्व काबीना मंत्री ने रेलवे परियोजना प्रभावितों से मुलाकात भी की।

शुक्रवार को पूर्व काबिना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रभावित पौड़ी जिले के सौड़ और टिहरी जिले के बागेश्वर पन्तगांव में प्रभावितों के साथ बैठक की। बैठक में पूर्व मंत्री नैथानी के कहा रेलवे निर्माण निगम के तहत काम कर रही कम्पनियां मनमानी कर रही है, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रभावितों की आवाज बनकर कांग्रेस उन्हें न्याय दिलायेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे निर्माण निगम ने 2017 में जो वादे प्रभावितों और क्षेत्रीय जनता से किये गये थे, वह पूरे नहीं किये गये हैं। मुआवजे में भेदभाव किये जाने के साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया है। बाहरी क्षेत्रों के वाहनों को परियोजना में लगाने जैसे काम नहीं किये गये। प्रदेश सरकार और भाजपा विधायकों ने इस मुद्दे की अनदेखी की है। ऐसे में विपक्ष की जिम्मेदारी की तौर पर कांग्रेस ने प्रभावितों की लड़ाई लड़ने का निर्णय लेना पड़ा। 30 सितंबर तक अगर रेलवे निर्माण निगम समझौते के अनुसार कार्य नहीं करता है तो दो अक्टूबर को गांधी जयंती और उत्तराखंड शहादत दिवस से रेलवे का काम रोका जायेगा। सरकार ने यदि बल पूर्वक आंदोलन दबाया तो जेल भरो अभियान शुरू होगा।

विधानसभा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने दलगत राजनीति से उठकर सभी जनप्रतिनिधियों से दो अक्टूबर के बन्द को सफल बनाने का आह्वान किया। बागेश्वर संघर्ष समिति अध्यक्ष जय प्रकाश पंत ने अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा देने व डंपिंग जोन मे गंगा पर मोटर पुल लगाने की मांग की। शरत तड़ियाल ने रेलवे में कार्यरत लोगों के शोषण का मुद्दा उठाया। ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश प्रवक्ता पुष्पा रावत ने कहा परियोजना में भरपूर पट्टी के प्रभावितों की उपेक्षा हो रही है। इस मौके पूर्व प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, पूर्व नगपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, जगमोहन भंडारी, पूर्व जिपंस महिपाल सजवाण, उत्तम असवाल, दिनेश मास्टर, जगदीश चंद्र आर्य, सीताराम रानाकोटी, अनुर बडवाल, प्रमोद उनियाल, दुर्गा दास, सुरेश सिह, विनोद टोडरिया, पंडित निरंजन दुबे,धनसिह, सत्ते सिह नेगी , नितिन टोडरिया, रवि सिह, नरेश कुमार आदि मौजूद थे। बैठक में रेलवे प्रभावित टोल, सौड, बागेश्वर, पंतगांव सहित बौठ, मरोडा, खरसाडी के गांववासी मौजूद रहे।

Website | + posts