राशन कार्ड में नए नियम गरीबों का उत्पीड़नः चुग

राशन कार्ड में नए नियम गरीबों का उत्पीड़नः चुग

पहाडवासी

देहरादून। राहुल प्रियंका गांधी सेना ने राशन कार्ड में जन्म प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग की है। मांग नहीं मांने जाने पर गांधी सेना ने आंदोलन की चेतावनी दी है। राहुल प्रियंका गांधी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राशन कार्ड ऑनलाइन कराने वाला सॉफ्टवेयर अपडेट करने के नाम पर राशन कार्ड बनवाने एवं राशन कार्ड में कोई नया नाम जुड़वाने पर जाति प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र की अनिवार्यता कर दी गई है, जो कि बिल्कुल औचित्यहीन है।

भास्कर चुग ने प्रश्न किया कि बीपीएल कार्ड धारकों को दिए जाने वाले प्रति यूनिट 5 किलो राशन का आखिर जाति से क्या संबंध है? उन्होंने कहा कि प्रत्येक राशन कार्ड बनवाने में ऑनलाइन करवाने में अनिवार्य रूप से आधार कार्ड लगाया जा रहा है, जिस व्यक्ति के पास आधार कार्ड है निश्चित रूप से उसका जन्म तो हुआ ही है स वही जाति के सवाल पर उन्होंने कहा कि चाहे कोई ब्राह्मण हो या दलित हो यादव हो या ठाकुर हो किसी भी धर्म का हो प्रत्येक को भूख बराबर लगती है और प्रत्येक का सरकारी राशन पर पूरा अधिकार है स इसीलिए राशन के लिए जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र की अनिवार्यता औचित्य ही नहीं एवं राहुल प्रियंका गांधी सेना सरकार की इस नीति का विरोध सड़क पर करने को बाध्य होगी। कांग्रेस नेता भास्कर चुग ने कहा कि सरकार तत्काल राशन कार्ड संबंधी इन जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र के नियमों को वापस ले अन्यथा हम सड़कों पर सरकार के विरुद्ध संघर्ष आंदोलन करेंगे।

Website | + posts