उत्तराखंड से ब्रेकिंग न्यूज
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर राज्य सरकार ने किया संशोधन व्यापारियों के विरोध के बाद कई चीजों में दी गई राहत कई दुकानों को खोलने के आदेश हुए जारी जानिए कौन-कौन सी दुकानें हैं।
जिसमें खाद्य पैकेजिंग की दुकानें ,कपड़ा ,रेडीमेड ,दर्जी की दुकानें ,ड्रायकलीनर्स ,सायकल की दुकानें,चश्में की दुकानें,औद्योगिक स्टोर,होज़री, इलेक्ट्रॉनिक,कम्प्यूटर हार्डवेयर, साफ्टवेअर, वेब डिज़ाइनिंग, हार्डवेयर पैन्टस्टोरे,सेनेटरी स्टोन,मार्बल्स, फर्नीचर,एवम टिम्बर की दुकानें 08 जून मंगलवार और 11 जून शुक्रवार को प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक खुली रहेगी ।