स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने पल्मोहील हर्बल हैल्थ, सप्लीमेंट भेंट किया

 

यमकेश्वर ब्लाक के अनेक परिवारों को प्रदान की जायेगी पल्मोहील हर्बल हैल्थ सप्लीमेंट

पहाड़वासी

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन और द चोपड़ा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पल्मोहील हर्बल हैल्थ सप्लीमेंट की उपयोगिता हेतु ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया। आयुर्वेदिक हीलिगं इंक के निदेशक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक डाॅ क्षीरसागर सुहास के नेतृत्व में इस ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया।

जिसमें विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों ने पल्मोहील की उपयोगिता और शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान दी। निडर योद्धा, एक कुशल रणनीतिकार, सम्राट शिरोमणि मातृभूमि के रक्षक और स्वाभिमान योद्धा महाराणा प्रताप जी की 481वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि वीर महाराणा प्रताप का पराक्रम मातृभूमि के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा आने वाली पीढ़ियों के लिये प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी श्री राजीव कुमार जी को पल्मोहील हर्बल हैल्थ, सप्लीमेंट के किट दिये जो कि यमकेश्वर ब्लाक में रहने वाले 200 परिवारों को वितरित किये जायेंगे।

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *