चौरासी कुटिया में पर्यटकों के लिए पार्क प्रशासन की ओर से लगाए गए टेलीस्कोप यंत्र
पहाड़वासी
ऋषिकेश। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अंतर्गत विश्वविख्यात चौरासी कुटिया में पर्यटकों के लिए पार्क प्रशासन की ओर से टेलीस्कोप यंत्र लगाया गया है। आश्रम का लुत्फ उठाने के साथ ही अब पर्यटक आसपास प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकेंगे। साथ ही इस यंत्र से वनकर्मी वन्य जीवों पर भी नजर रखेंगे।
गौहरीरेंज अधिकारी धीर सिंह ने बताया कि चौरासी कुटिया में घूमने आने वाले पर्यटकों को अब वन विभाग की ओर से टेलीस्कोप की भी सुविधा दी जा रही है। कहा इस यंत्र से पर्यटक कुटिया के साथ ही आसपास पहाड़ और प्रकृति के नैसर्गिंक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए चौरासी कुटिया के मुुख्यगेट के समीप चार लाख रुपये की लागत से दो सीटरों के शौचालय का निर्माण भी किया गया है। इस शौचालय में पर्यटकों के लिए नई तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध की गई हैं। कुटिया में घूमने आने वाले पर्यटकों को अब शौच संबंधी परेशानियों से भी नहीं जूझना पड़ेगा।