अंजली सजवाण का मेहंदी कार्यक्रम रॉयल गार्डन में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया
पहाड़वासी
देहरादून। अंजली का मेहंदी समारोह हरिद्वार बायपास रोड स्थित रॉयल गार्डन में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया अंजलि के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार गब्बर सिंह सजवाण एवं मां रोशनी देवी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
सभी अतिथियों ने उन्हें अंजली की शादी की बधाइयां दी तथा अंजली के वैवाहिक खुशहाल जीवन की कामनाएं की तथा यहां पर उपस्थित सभी लोगों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ-साथ नाच-डांस व गढ़वाली ढोल-दमउ का भी लुफ्त उठाया।
इस मेहंदी समारोह में देखने वाली बात यह रही कि अंजलि की दादी श्रीमती उमा देवी 98 वर्षीय धर्मपत्नी सेवानिवृत्त स्वर्गीय सूबेदार बच्चन सिंह सजवान ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया।
