प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड को लेकर अमित ग्राम गुमानीवाला वार्ड नंबर 36 के पार्षद एवं क्षेत्रवासियों में नगर निगम एवं सरकार के खिलाफ भारी रोष
पहाड़वासी
ऋषिकेश/ देहरादून। अमित ग्राम गुमानीवाला लाल पानी बीट में प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड (कूड़ा घर) को लेकर समस्त क्षेत्रवासियों में नगर निगम एवं सरकार के खिलाफ भारी रोष जताया क्षेत्रवासियों का कहना है की अमित ग्राम गुमानीवाला मैं जो प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड है वह आबादी के एकदम नजदीक एवं उसी के नजदीक 3 पानी के ओवरहेड टैंक भी बने हुए हैं व दो शहीद द्वार भी स्थित है जोकि शहीदों का भी अपमान है।
क्षेत्रीय पार्षद श्री वीरेंद्र रमोला ने इस प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड का नगर निगम बोर्ड बैठक में सबसे पहला प्रस्ताव ट्रेचिंग ग्राउंड को हटाने का रखा। तथा आयुक्त नगर निगम एवं माननीय महापौर नगर निगम से सवाल पूछा की आपने किन मानकों के तहत आबादी के बीच में ट्रेचिंग ग्राउंड को सह स्वीकृति प्रदान की। जिसका सभी 40 पार्षद गणों ने समर्थन किया तथा बैठक में यथाशीघ्र शासन को ट्रेचिंग ग्राउंड को इस स्थान से कहीं दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा।
अमित ग्राम गुमानीवाला के क्षेत्रीय पार्षद श्री वीरेंद्र रमोला ने सहयोग के लिए सभी पार्षद गणों एवं क्षेत्रीय जनता को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं आभार जताया। तथा सभी को आश्वासन दिया कि आपने मुझे अपना जन प्रतिनिधि चुना है मैं किसी भी हाल में यहां पर ट्रेचिंग ग्राउंड नहीं बनने दूंगा केवल आपका सहयोग मेरे लिए सर्वोपरि है।
अमित ग्राम गुमानीवाला वार्ड नंबर 36 की समस्त जनता स्ट्रैचिंग ग्राउंड का पुरजोर विरोध करती है तथा सरकार को यह भी चेतावनी देती है कि हम किसी भी हालत में यहां पर ट्रेचिंग ग्राउंड नहीं बनने देंगे चाहे हमें धरना प्रदर्शन या जन आंदोलन करना पड़े ।
