राठ जन विकास समिति दून विवि में मनाएगी इगास
पहाड़वासी
देहरादून। अपनी लोक परम्पराओं एवं रीति रीवाजो को बनाए रखने के लिए राठ जन विकास समिति पंजीकृत देहरादून उत्तराखंड द्वारा इगास २०२२ दिनांक ४ नवम्बर् २०२२ को दून् विश्व विद्यायलय के मैदान मे साय ६ बजे से प्रारम्भ होगा।
इगास २०२२ मे सर्व प्रथम अतिथितियों का स्वागत होगा, उसके उपरांत भैलो पूजन होगा अथितियों द्वारा किया जायेगा।
इसके बाद विधिवत भैला खेलने का कार्यकर्म् होगा।
भैला खेलने के बाद परम्परागत गैड़ (रस्सा क़स्सी) खेल् थैलीसैण एवं पाबो विकासखंड की महिला और पुरोशो के मध्य होगा। इगास का मुख्य् संस्कृतिक कार्यकर्म मे राठ की ५० महिलाओं द्वारा चौंफला, थाड्या नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा एवं अंत मे लोक परम्परा का सबसे पसंदीदा कार्यकर्म पांडव नृत्य सबके लिए होगा।
इस कार्यकर्म मे लिए राठ से बने १०० तथा भैले, डोल दामऊ, सहित तमाम बाध्य यंत्र मंगाए गये हैँ।इगास २०२२ मे सभी को पहाड़ी परम्परा के अनुसार स्वाला और पकोड़ी प्रसाद स्वरुप दी जाएगी। इस सम्बन्ध मे आज ३० अक्टूबर २०२२ को राठ जन विकास समिति की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता शेखरानंद रतूड़ी ने की।
इगास २०२२ की विस्तृत रूप रेखा के बारे मे महासचिव कुलानंद घनशाला ने प्रबध समिति को बताया गया।इस अवसर पर् सलाहकार इंजीनियर वी के पंत, कोषाध्यक्ष एम इस गुसाईं, संगठन सचिव पुरुषोत्तम मम्मगाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन गोविंद सिंह रावत, गब्बर सिंह रावत, नंदराम ममगाइ, हरी ओरसद गोदियाल, कमल रतूड़ी, राजेंद्र पंत, पार्षद बीना रतूड़ी, तारेश्वरी भंडारी, सरिता भट्ट, शंकर सिंह गुसाईं आदि उपस्थित थे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.