डॉल्फिन कॉलेज का छात्र गांजे के साथ गिरफ्तार

 

डॉल्फिन कॉलेज का छात्र गांजे के साथ गिरफ्तार

पहाड़वासी

देहरादून। देहरादून शहर नशे की गिरफ्त से छूट नहीं पा रहा है। नशेबाज आगे-आगे तो पुलिस पीछे-पीछे दौड़ रही है। अब पुलिस ने डॉल्फिन कॉलेज के एग्रीकल्चर कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र को गांजे के साथ पकड़ा है। थाना प्रेमनगर में गठित पुलिस टीम द्वारा 1 व्यक्ति को शक्ति विहार सुद्धौवाला के पास से दौराने चैकिंग पकडा, जिसकी तलाशी में उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार पकड़े व्यक्ति द्वारा बताया कि वह इंफाल मणिपुर का निवासी है और डाॅलफिन काॅलेज में एग्रीकल्चर कोर्स का अंतिम वर्ष का छात्र है। पुलिस ने बताया कि बरामद गांजा को वह इंफाल से ही देहरादून लाया था, जिसमें से काफी मात्रा को वह नशे के आदी लोगों को बेच चुका है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Website |  + posts

8 thoughts on “डॉल्फिन कॉलेज का छात्र गांजे के साथ गिरफ्तार

  1. When I initially commented I clicked the -Notify me when new feedback are added- checkbox and now every time a remark is added I get 4 emails with the identical comment. Is there any method you can remove me from that service? Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *