शिक्षकों के लिए सीपीडी प्रोग्राम का व्यापक सूट लॉन्च
देहरादून,पहाड़वासी। देश में शिक्षकों के बीच शिक्षण (टीचिंग) की गुणवत्ता को बेहतरीन बनाने के साथ-साथ निरंतर प्रोफेशनल डेवलपमेंट के कल्चर को बढ़ावा देने का वादा करने वाली एक ऐतिहासिक पहल में स्कूल इकोसिस्टम के लिए एक प्रमुख एआईइनेबल्ड वन-स्टॉप सॉल्यूशन प्रोवाइडर जैमिट ने शिक्षकों के लिए सीपीडी प्रोग्राम का व्यापक सूट लॉन्च किया है। क्वालिफिकेशन एंड असेसमेंट इंटरनेशनल (क्यूएआई), यूकेद्वारा प्रमाणित और रेगुलेटेड क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (आरक्यूएफ), यूकेद्वारा मान्यता प्राप्त यह सीपीडीप्रोग्राम बहुत ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा-निर्देशों के अनुसार चलाई गईं है। इसमें शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को ट्रेनिंग देने वालों के लिए सालाना 50 घंटे की सीपीडी निर्धारित किया गया है।
सीपीडी प्रोग्राम राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क या एनसीआरएफके वांछित उद्देश्यों के अनुरूप भी हैं। गौरतलब है कि एनसीआरएफ शिक्षकों सहित शिक्षार्थियों के लिए सामान्य या एकेडमिक एजुकेशन और वोकेशनल एजुकेशन के बीच तालमेल और गतिशीलता तय करता है। पहल के तहत प्रदान किए जा रहे कोर्सों में लगने वाला समय अलग अलग है। कुछ कोर्स को ऑफलाइन यानी फेस टू फेस प्रदान किया जाएगा और कुछ कोर्स को ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा। वहीं कुछ कोर्स को दोनो फॉर्मेट में प्रदान किया जाएगा।
जैमिट के फाउंडर और डॉयरेक्टर आरूल मालवीय ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय स्तर पर भी शिक्षण कभी भी एक निश्चित और स्थिर पेशा नहीं रहा है। इसके बजाय अब यह एक बहुत ही ज्यादा गतिशील पेशा हो गया है, क्योंकि इस पेशे मे जिसमें शिक्षकों के लिए लगभग निरंतर नए ज्ञान अर्जित करने की आवश्यकता होती है, इस दौरान उनके लिए लगातार कई करियर के विकल्प भी ऑफर होते है। यह विशेष रूप से तकनीक से चलने वाली क्लासरूम के सम्बंध मे सच है, फिर चाहे यह क्लासरूम ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, शिक्षकों को नई नई जानकारियों को प्राप्त करना पड़ रहा है।
श्री मालवीय ने आगे कहा, ष्शिक्षकों के अपडेट रहने की जरूरत को देखते हुए हम भारत में पहली बार शिक्षकों के लिए कई तरह के सीपीडी प्रोग्राम लांच करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। हम आशा करते हैं कि यह सभी स्तरों पर शिक्षकों को उनके लिए डिजाइन किए गए सबसे एडवांस प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम से लाभान्वित होने के लिए प्रोत्साहित करेगा। नए जमाने की तकनीक से निरंतर रूप से आकार लेने वाले ग्लोबलाइज्ड लर्निंग सेनारियो दुनिया भर के सबसे अच्छे लर्निंग एप्रोच (शैक्षणिक दृष्टिकोण), सिस्टम और प्रैक्टिस अब दुनिया के किसी भी कोने में साथी शिक्षकों के साथ शेयर किए जा सकते हैं।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.