तोता घाटी में ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच बंद

 

तोता घाटी में ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच बंद

देहरादून,पहाड़वासी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अब तोता घाटी के समीप भी बाधित हो गया है। यहां हाईवे का आधा हिस्सा ढह गया है। वहीं व्यासी के समीप अटाली में मलबा आने से हाईवे सोमवार से अवरुद्ध चल रहा है। लगातार बारिश होने के कारण मार्ग खोलने में समय लग रहा है। थाना देवप्रयाग और थाना मुनि की रेती से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग देवराज शर्मा ने बताया कि तोता घाटी में हाईवे का निचला हिस्सा ध्वस्त हो गया है। इसके चलते यहां पर वाहनों के आने जाने लायक जगह नहीं बची है।

इधर ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कौड़ियाला के पास भी बंद है। कौड़ियाला के पास कई यात्री फंस गए हैं। साथ ही 25 वाहन सड़क खुलने के इंतजार में खड़े हैं। इसको देखते हुए जब तक सड़क नहीं खुलती है, तब तक जिला प्रशासन के द्वारा यात्रा रूट डायवर्ट कर दिया गया है। रास्ते में फंसे यात्री बप्पी राजू ने कहा कि बीते दिन 2 बजे से कौड़ियाला के पास सड़क बंद होने के कारण यहां पर फंसे हुए हैं। सड़क खुलने के इंतजार में परेशान हैं। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग से बात की गई तो उनका कहना था कि काफी मात्रा में सड़क को नुकसान पहुंचा है। उसको खोलने में समय लगेगा। सड़क खुलने तक सभी लोगों को श्रीनगर टिहरी चम्बा होते हुए ऋषिकेश तक भेजा जा रहा है।

Website |  + posts

One thought on “तोता घाटी में ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *