एमडीडीए की टीम ने अवैध निर्माणों को सील किया

 

एमडीडीए की टीम ने अवैध निर्माणों को सील किया

देहरादून,पहाड़वासी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी के निर्देशों के क्रम में आज एमडीडीए की ओर से प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई। खेशक लामा एवं अन्यों के द्वारा दो प्रकरणों में पॉलीटेक्निक रोड एटीएस के निकट अवैध रूप से आवसीय निर्माण कर लिया गया था। संयुक्त सचिव के आदेशों के क्रम में सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता सुरेंद्र चैहान, सुपरवाइजर मान सिंह एवं पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त अवैध निर्माण को सील किया गया। कैनाल रोड पर संदीप कश्यप के द्वारा अवैध रूप से निर्मित वर्कशॉप का ध्वस्तीकरण किया गया। उक्त का कोई नक्शा प्राधिकरण से पास नहीं कराया गया था।

प्राधिकरण अभियंताओं की मौजूदगी में अवैध रूप से निर्मित वर्कशॉप का ध्वस्तीकरण सुनिश्चित कराया गया। गुरुद्वारा रोड,कंडोली, देहरादून में श्री नेगी एवं अन्यों द्वारा लगभग 7 से 8 बीघा में अवैध प्लॉटिंग कर ली गई थी। संयुक्त सचिव के आदेशों के क्रम में उक्त अवैध प्लॉटिंग को सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल, अवर अभियंता विपिन सैनी एवं सुपरवाइजर महावीर सिंह की मौजूदगी में ध्वस्त कराया गया। गुरुद्वारा रोड, कंडोली, देहरादून में मोनू गुप्ता एवं अन्यों द्वारा लगभग लगभग 20 बीघा में अवैध प्लॉटिंग कर ली गई थी। संयुक्त सचिव के आदेशों के क्रम में उक्त अवैध प्लॉटिंग को सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल, अवर अभियंता विपिन सैनी एवं सुपरवाइजर महावीर सिंह की मौजूदगी में ध्वस्त कराया गया। देवऋषि एन्क्लेव में अवैध रूप से आवासीय निर्माण किया जा रहा था। उक्त की सीलिंग के आदेश संयुक्त सचिव महोदय द्वारा जारी किये गए थे, जिसके क्रम में आज उक्त को सील किया गया।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *