अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के विरोध में क्षेत्रावासियों ने किया प्रदर्शन

 

अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के विरोध में क्षेत्रावासियों ने किया प्रदर्शन

बुधवार को समाल्टा गांव की किशोरी की इलाज के दौरान हो गई थी मौत
प्रदर्शनकारियों ने सरकार व विभाग से पीड़ित को न्याय दिलाने व स्टापफ के खिलापफ कार्यवाही की मांग की

साहिया/देहरादून,पहाड़वासी। कालसी ब्लाक के समाल्टा गाँव की किशोरी निशा के दून अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने से परिजनों ने निशा की मौत को दून मेडिकल अस्पताल स्टाफ की लापरवाही बताई जिसको लेकर बुधवार को दून मेडिकल अस्पताल में काफी हंगामा भी हुआ।

अस्पताल स्टाफ के लापरवाही के विरोध में आज साहिया में पुरुषों व महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन करने वालों ने बताया कि दून मेडिकल अस्पताल जिले का सबसे बड़ा राजकीय अस्पताल है जिसमें मिडल क्लास से लेकर गरीबों को काफी भरोसा है। बताया कि अगर बिना जांच किए युवती को ईंजेक्शन न दिया जाता तो उसकी जान नहीं जाती। आरोप लगाया कि इतना बड़ा अस्पताल होने के बावजूद भी रात में कोई स्पेसिलिस्ट डा. मौजूद नहीं रहते, बल्कि रात में मरीजों को मेडिकल स्टूडेंट के भरोसे एसे ही छोड़ दिया जाता है।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार व विभाग से पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की, जिसमें पीड़ित परिवार को मुआवजा और संबंधित स्टाफ के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन करने वालों में भाजपा साहिया मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौहान, पूर्व प्रधान मोहन लाल शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद भसीन, भीम दत्त वर्मा, संतन सिंह, बरों देवी, सुशीला, प्रियंका एंव समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Website |  + posts