आर्मी ऑफीसर बताकर एक कबूतरबाज ने बस स्वामी से ठगे 78,997 हजार - Pahadvasi

आर्मी ऑफीसर बताकर एक कबूतरबाज ने बस स्वामी से ठगे 78,997 हजार

 

आर्मी ऑफीसर बताकर एक कबूतरबाज ने बस स्वामी से ठगे 78,997 हजार

रुद्रपुर/देहरादून,पहाड़वासी। खुद को आर्मी ऑफीसर बताकर एक व्यक्ति ने बस स्वामी से करीब 79 हजार रूपये ठग लिये। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सुभाष कालोनी निवासी शाहबाज हुसैन पुत्र इरशाद हुसैन ने पुलिस बताया  कि  27 जून को उसकेे मोबाइल पर काल आई, जिसमें काल करने वाले व्यत्तिफ ने अपना नाम गौरव और स्वंय को आर्मी ऑफिसर बताया।

कहा कि चीनी मिल से देहरादून आज ही जाना है तुम अपनी बस लेकर तेल मिल के पास आ जाओ। हम लोग यही रोड पर खड़े मिल जायेगें। बताया कि वह अपनी 42 शीटर बस संख्या  यूके 06 पीए 0190 को लेकर काशीपुर रोड पर  तेल मिल के पास लेकर पहुंचा। वहाँ पर  काल करने वाला व्यत्तिफ नही मिला उसने  मोबाइल से ही बात की। जब उनसे बस की बुकिंग राशि अऋारह हजार रूपये एडवान्स माँगी तो काल करने वाले व्यत्तिफ ने कहा कि आर्मी में नियम है कि पहले आप बस की बुकिंग राशि हमारे खाते में ऑन लाइन जमा कराओ तो बुकिंग डियूटी समाप्त होने पर वापिसी में बुकिंग राशि एवं आपके द्वारा जमा राशि एक साथ वापिस कर देंगें। पीडि़त के मुताबिक उनकी बातों पर भरोसा करते हुये उसने  उपलब्ध करायें गये मोबाइल पर स्केनर के जरिये 17999 रूपये स्केनर के जरिये ट्रान्सफर कर दिया तो मोबाइल फोन करने वाले ने कहा कि आपका ट्रान्जेक्शन लेट हुआ है जिस कारण यह राशि हमारे हेड आफिस में एसेप्ट नहीं हुई है।

दोबारा इतनी धनराशि ट्रान्सफर करो। दोबारा पुनरू उनकी बातों पर भरोसा करते हुये   17,999 रूपये मोबाइल स्केनर के जरिये ट्रान्सफर कर दिये। इस बार भी उत्तफ कथित आर्मी अधिकारी ने पुन पहले वाली बात दोहराई। इस तरह उक्त कथित आर्मी मेन ने 17,999 रूपये को 3 बार तथा अन्तिम बार 24,999 रूपये ट्रान्सफर कराया। उससे 78997 रूपये उक्त आर्मी अधिकारी को स्केनर के जरिये ट्रान्सफर कर दिये।  उसके बाद न तो उक्त आर्मी अधिकारी का फोन आया और न ही कोई गार्ड आया। उससे  कथित आर्मी अधिकारी ने उसके साथ ठगी एवं धोखाधड़ी करके बस बुकिंग के नाम पर 78,997 रूपये ठग लिये हैं।

Website |  + posts