युवक ने फांसी लगाकर जान दी

 

युवक ने फांसी लगाकर जान दी

रुद्रपुर/देहरादून,पहाड़वासी। चोकी आदर्श कालोनी क्षेत्र में संदिग्ध हालातों में एक युवक ने घर पर गले में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी निवासी 26 वर्षीय राजू उर्फ पंचू पुत्र प्रदीप बर्मन को परिजनों ने घर में ही पंखे के कुंडे में रस्सी बांधकर लटका देखा तो परिजनों के होश उड़ गए।  जब तक पुलिस पहुंची,तब तक उसकी मौत हो गई।

सूचना पर आदर्श कालोनी चोकी प्रभारी महेश कांडपाल टीम के साथ पहुंचे और शव को पंखे से उतारा । इसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चोकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्म हत्या के कारणों की जांच कर रही है । पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक की दो वर्ष पहले ही शादी हुयी थी। वह तीन भाईयों में  छोटा था।

Website |  + posts