स्वतंत्रता दिवस पर मुन्दोली राइडर्स क्लब की शानदार प्रस्तुति
मुन्दोली/देहरादून।।स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर गांव मुन्दोली ने एक अभूतपूर्व कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां मुंडोली राइडर्स क्लब के सदस्यों, बच्चों, और संस्थापक श्री कलम सिंह बिष्ट ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम मुन्दोली में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान श्री आनंद सिंह बिष्ट थे। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण सुबह 5:00 से 6:10 बजे तक का ‘घर-घर तिरंगा दौड़’ कार्यक्रम था, जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इसके बाद 7:30 बजे से 11:30 बजे तक मंच कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुन्दोली राइडर्स क्लब के 15 से अधिक सदस्यों को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए पदकों से सम्मानित किया गया। गांव के लगभग 150 लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाया, और मुन्दोली राइडर्स क्लब के सदस्यों के प्रदर्शन की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान, क्लब के संस्थापक श्री कलम सिंह बिष्ट और अन्य प्रमुख अतिथियों जैसे श्री रघुवीर सिंह, श्री बलवंत सिंह, श्री मदन सिंह श्री योगम्बर सिंह, श्री पूरन सिंह, वन विभाग के श्री बलबीर सिंह, श्री प्रोरोहित सहायक कर्मी, पशुपालन विभाग के अधिकारीगण और श्री बॉबी दानू, श्रीमती कमला देवी आशा कार्यकर्ता, श्रीमती भागीरथी देवी आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि ने भी भाग लिया।
इसके अलावा, अंजू ने अपने नृत्य से सबका मन मोहा, कालावती ने अपने सुरीले गीत से समां बांधा, और रवीना और नेहा ने भी अपने एकल गायन, नृत्य और सामुहिक गायन में श्रीमती भागीरथी देवी श्रीमती सीता देवी, श्रीमती भारती देवी, श्रीमती अंशू देवी, श्रीमती करिश्मा देवी के देश भक्ति गायन से दर्शकों का दिल जीत लिया।
गांव के प्रमुख अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों ने मुन्दोली राइडर्स क्लब के कार्यक्रम और उनकी प्रगति की सराहना की, और सभी 15 प्रतिभागियो को पदक से सम्मानित किया, इसे गांव की शान के रूप में स्थापित किया। अंत में एक सामूहिक नृत्य के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हो गई।