पूर्व सैनिक देखना चाहते हैं निर्वतमान पार्षद पूर्व सैनिक श्री वीरेंद्र सिंह रमोला, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित को ऋषिकेश का मेयर
ऋषिकेश/ देहरादून। आज दिनांक 22 सितंबर 2024 को ऋषिकेश के एक निजी होटल में सैकड़ो की संख्या में पूर्व सैनिकों ने एक अहम बैठक आहूर्त की जिसमें पूर्व सैनिकों ने यह निर्णय लिया कि उत्तराखंड एक सैनिक बहुमूल्य प्रदेश है जिस कारण हमारे देश के यजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखंड के प्रति एक आत्मीय लगाव है। और यजस्वी प्रधानमंत्री ने हमारे उत्तराखंड में पांचवें धाम को सैनिक धाम के रूप में विकसित किया है तथा यह पांचवा धाम गढ़ी कैंट के गुनियाल गांव में बनकर बहुत जल्दी तैयार होने वाला है जिसका बहुत जल्दी लोकार्पण किया जाएगा।
सभी पूर्व सैनिकों ने यजस्वी प्रधानमंत्री के विजन को देखते हुए यह निर्णय लिया कि हमारे निर्वतमान पार्षद श्री वीरेंद्र सिंह रमोला जो की सैन्य सेवा के दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी हैं और ऋषिकेश में जुझारू और कर्मठ निवर्तमान पार्षद भी हैं उनको उनके कार्यों को देखते हुए आने वाले भविष्य में क्यों ना ऋषिकेश का मेयर बनाया जाए।
इसी सोच के साथ आज ऋषिकेश विधान सभा के पूर्व सैनिकों ने सैकड़ो की संख्या में अहम बैठक में हिस्सा लिया तथा यह भी निर्णय लिया कि निर्वतमान पार्षद श्री वीरेंद्र सिंह रमोला को हम सभी मिलकर तन, मन, धन से ऋषिकेश का मेयर बनाएंगे। साथ ही यह भी निर्णय लिया कि हम केवल और केवल वीरेंद्र सिंह रमोला को ही अपना समर्थन देंगे।
आज की बैठक में कैप्टन दान सिंह रावत, कैप्टन प्रेम सिंह, सूबेदार कुंवर सिंह रावत, सूबेदार वीर सिंह रावत, सूबेदार सुरेंद्र, शंकर नौटियाल, विनोद सेमवाल, बलवंत रागँड़,विजय सिंह, चेत राम शती, अतर सिंह, सुनील सिलस्सवाल, रमेश नोटियाल, विनोद कुमार, मोर सिंह रावत, बिजेंदर मोगा, डॉ सुनील थपलियाल, मानवेंद्र कंडारी, बुद्धि सिंह नेगी, रमेश बिष्ट आदि।
अंत में निवर्तमान पार्षद श्री वीरेंद्र सिंह रमोला ने बैठक में उपस्थित सभी महानुभावों का तहदिल से आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।