जय केदार के उदघोषों से गुंजायमान हो रही केदारघाटी

-बाबा केदार ने किया फाटा में दूसरा रात्रि प्रवास
-डोली यात्रा में चल रहे हजारों की संख्या में भक्त
-डोली का जगह-जगह हो रहा पुष्प-अक्षत्रों से भव्य स्वागत

रुद्रप्रयाग/देहरादून। विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ की पैदल डोली यात्रा मंगलवार को द्वितीय रात्रि प्रवास के लिये फाटा पहुंची। फाटा पहुंचने पर डोली का भक्तों ने भव्य स्वागत किया। पैदल डोली यात्रा में हजारों की संख्या में भक्त साथ चल रहे हैं। पूरी केदारघाटी जय बाबा केदार के जयकारों से गुंजायमान है। डोली का विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भक्त पुष्प-अक्षत्रों से स्वागत कर रहे हैं।

बीते 28 अप्रैल को भगवान केदारनाथ की पैदल डोली यात्रा अपने शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के लिये रवाना हुई थी और डोली ने पहला रात्रि विश्राम विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में किया। मंगलवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली की मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने अनेक प्रकार की पूजाएं संपंन की। जिसके बाद डोली ने विश्वनाथ मंदिर की एक परिक्रमा की और अपने अगले पड़ाव फाटा के लिये प्रस्थान किया। द्वितीय रात्रि प्रवास के लिये फाटा पहुंचने पर डोली का भक्तों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इससे पूर्व रास्ते भर भक्त डोली का स्वागत करते रहे। पैदल डोली यात्रा में हजारों की संख्या में देश-विदेश के भक्त साथ चल रहे हैं। आज द्वितीय रात्रि प्रवास के लिये बाबा केदार की पैदल डोली यात्रा गौरीकुंड पहुंचेगी। एक मई की सुबह डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिये प्रस्थान करेगी। जिसके बाद दो मई को भगवान केदारनाथ के कपाट आम भक्तों के दर्शनों के लिये खोल दिये जाएंगे। केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने बताया कि बाबा केदार की डोली ने द्वितीय रात्रि प्रवास फाटा में किया। आज डोली गौरीकुंड में रात्रि प्रवास करेगी। उन्होंने कहा कि अब सभी भक्त केदारनाथ धाम आकर दर्शन कर सकते हैं।

Website |  + posts