आज दिनांक 17 अगस्त 2025 को शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति की एक आम बैठक शिव मंदिर परिसर में समिति के उपाध्यक्ष श्री कमल सिंह गुसाई की अध्यक्षता में तथा संचालन, समिति के सचिव श्री निशीथ सकलानी की देख-रेख में संपन्न हुई।
समिति के अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह बिष्ट ने सर्वप्रथम अपने विचार रखते हुए कहा कि समिति का कार्यकाल पूरा हो चुका है और नई समिति का गठन किया जाना अति आवश्यक है। जो भी सदस्य अपनी स्वेच्छा से समिति में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए आगे आना चाहता है वह अपना नाम दें सभी की सहमति से उन्हें निर्विरोध मनोनीत किया जाएगा।
तत्पश्चात समिति के कोषाध्यक्ष डॉ हरीश शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2024- 2025 का लेखा-जोखा उपस्थित सभी सदस्यों के सामने रखा जिसमें किसी भी सदस्य ने किसी भी प्रकार की आपत्ती नहीं थी।
बैठक में उपस्थित श्री अजय मोहन उनियाल ने प्रस्ताव रखा की हमें महिलाओं को आगे लाना चाहिए और उन्हें भी दायित्व दिया जाना चाहिए, सभी ने इसमें सहमति व्यक्त की। सभी को यह भी कहा गया कि जो भी महिलाएं आगे आना चाहती हैं। वह भी अपना नाम दे सकते है।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें जिसमें ज्यादातर समस्याएं बिजली, पानी, सड़क और कूड़े को लेकर थी, बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में एकजुट होकर एक-एक कर समाधान किया जाएगा।
तथा सभी को यह भी सलाह दी गई की जिनके भी घरों में किराया वाले हैं उन्हें आदेशित करें की कूड़े को, कूड़े वाली गाड़ी में ही डालें सोसाइटी में इधर-उधर कूड़ा ना फेकें और यदि समिति के बाहर से भी कोई भी व्यक्ति हमारे समिति परिसर के अंदर कूड़ा डालते हुए दिखाई देता है तो उसकी फोटो खींच ले और उसको पकड़ने के तत्पश्चात उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
अंत में निर्णय हुआ की नई समिति का गठन 31 अगस्त 2025, रविवार को किया जाएगा। सभी से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में उस दिन उपस्थित होने की कृपा करें तथा साथ में ही उसी दिन वार्षिक सदस्यता शुल्क भी साथ लेकर आये। महिलाओं से विशेष अनुरोध है कि बढ़-चढ़ शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति के चुनाव में हिस्सा लें। तथा यह भी निर्णय लिया गया कि चुनाव में पदाधिकारी के लिए वही सदस्य योग्य होगा जिसने वर्तमान में लगातार 2 साल से समिति का वार्षिक शुल्क जमा किया हुआ होगा। इसके साथ ही समिति के चुनाव में वोट देने का अधिकार उस सदस्य को होगा जो 1 साल से समिति का सदस्य होने के साथ-साथ वार्षिक शुल्क जमा किया हुआ होगा।
आज की बैठक में श्री संदीप महर, श्री केसर सिंह, श्री निर्मल साहनी, श्री अमीचंद भान, श्री अशोक साका घनसेला, श्री हर्षवर्धन गौड, श्री कुलदीप बिष्ट, श्री सपन कुमार ढोंडियाल, श्री कुमार सोनू सिंह, श्री निश्चल त्यागी, श्री दुर्गेश कुमार गौड., श्री धन सिंह राणा, श्री हरिश्चंद्र बर्थवाल, श्री प्रदीप कुमार एवं श्री जगमोहन कठैत आदि उपस्थित रहे।