विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल हुए प्रो प्रभाकर - Pahadvasi

विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल हुए प्रो प्रभाकर

-केदारघाटी के पसालत गुप्तकाशी निवासी हैं प्रो प्रभाकर सेमवाल
-उपलब्धि पर केदारघाटी में खुशी की लहर
-पिता करते हैं केदारनाथ धाम में पंडिताई का कार्य

रुद्रप्रयाग। विकासखंड ऊखीमठ के अन्तर्गत पसालत-गुप्तकाशी के प्रो प्रभाकर सेमवाल के विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल होने पर केदारघाटी में खुशी की लहर दौड़ रही है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से वर्ष 2025 के लिए घोषित इस प्रतिष्ठित सूची में प्रो सेमवाल का चयन उनके उत्कृष्ट एवं निरंतर शोध कार्यों के आधार पर किया गया है। वर्तमान में वे ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय देहरादून में बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वे अब तक 100 से अधिक शोध एवं समीक्षात्मक शोध-पत्र प्रकाशित कर चुके हैं। इसके अलावा वे केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से वित्तपोषित एक करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शैक्षणिक एवं शोध यात्रा विश्वविख्यात वैज्ञानिकों जैसे प्रो लोक मान सिंह पालनी, प्रो राजेंद्र डोभाल, प्रो सुशील वर्मा, प्रो आशीष थपलियाल के सानिध्य और मार्ग-दर्शन में पूर्ण हुई। उन्होंने अपने विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं सहयोगियों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। पसालत निवासी प्रो प्रभाकर सेमवाल के पिता योगेश सेमवाल केदारनाथ धाम में पंडिताई का काम करते हैं, जबकि माता गुड्डी देवी गृहणी हैं।

उपहार समिति के अध्यक्ष विपिन सेमवाल ने बताया कि प्रो सेमवाल की यह उपलब्धि न केवल गुप्तकाशी और रुद्रप्रयाग के लिए, बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, दर्जाधारी चंडी प्रसाद भट्ट, उपहार समिति के अध्यक्ष विपिन सेमवाल, गौ रक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रोहित डिमरी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडे़ लोगों ने प्रो सेमवाल को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Website |  + posts