चमोली। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर चमोली में बेरोजगार युवाओं और छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शुरू हो गया है। गोपेश्वर में डिग्री कॉलेज से लेकर मुख्य बाजार और गोपीनाथ मंदिर तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया और बस स्टैंड पर धरना दिया गया। इसके बाद सरकार और आयोग का पुतला दहन किया गया।
बेरोजगार युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड में बार-बार प्रतियोगिता परीक्षाओं का पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे उनका भविष्य अंधकारमय हो चुका है। गरीब और बेरोजगार अभिभावक किसी तरह अपने बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करा रहे हैं, लेकिन सरकार बार-बार पेपर लीक कर रही है। युवाओं का आरोप है कि सरकार का नकल विरोधी कानून भी मजाक बनकर रह गया है। जल्द ही सभी बेरोजगार युवा देहरादून कूच करेंगे।