कुनाल चंदेल ने जड़ा यूपीएल 2025 का पहला शतक - Pahadvasi

कुनाल चंदेल ने जड़ा यूपीएल 2025 का पहला शतक

-हरिद्वार ने पिथौरागढ़ को 80 रनों से हराया

देहरादून। पुरूष यूपीएल सीजन-2 के तीसरे मैच में हरिद्वार एल्मास ने कप्तान कुनाल चंदेल के शानदार शतक की बदौलत पिथोरागढ़ हरिकेन को 80 रनों से हराया।

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरिद्वार एल्मास ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 252 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान कुनाल चंदेल ने 59 गेंदों में 15 चौके और 7 छक्कों की मदद से 126 रन बनाकर यूपीएल सीजन-2 का पहला शतक जड़ा। उनके अलावा नीरज राठौर ने 23, सौरभ चौहान ने 43, सिद्वार्थ गुप्ता ने 13 और प्रशांत भाटी ने नाबाद 19 रनों का योगदान दिया।

पिथोरागढ़ हरिकेन की ओर से प्रशांत चौहान और शहंशाह आलम ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि रविंद्र नेगी और प्रशांत चोपड़ा ने 1-1 विकेट लिए। जब पिथोरागढ़ हरिकेन ने विशाल लक्ष्य का पीछा किया, तो उन्होंने अच्छी शुरुआत की। दक्ष अरोड़ा और मनीश गौर ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाई। दक्ष ने 30 रन बनाए। उसके बाद कप्तान प्रशांत चोपड़ा 8 रन पर नीरज राठौर के हाथों कैच आउट हो गए। पियूष जोशी भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

95 रन के स्कोर पर मनीश गौर (30 रन) भी आउट हो गए। इसके बाद तुशार नौटियाल और अजय क्षेत्री ने पारी को आगे बढ़ाया। अजय क्षेत्री 25 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तुशार नौटियाल नाबाद 58 और विकास भाटी नाबाद 4 रन बनाकर मैच खत्म किया। पिथोरागढ़ ने 20 ओवर में 172 रन बनाए और हरिद्वार को 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हरिद्वार की ओर से गोल्डी मलिक ने 2 विकेट लिए, जबकि प्रशांत भाटी और अभय क्षेत्री ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

Website |  + posts