सरकारी आईटीआई में साइबर सुरक्षा प्लस प्रोग्राम किया लॉन्च - Pahadvasi

सरकारी आईटीआई में साइबर सुरक्षा प्लस प्रोग्राम किया लॉन्च

सितारगंज। उत्तराखंड के युवाओं को नए जमाने की डिजिटल स्किल से सशक्त बनाने के उद्देश्य से डायरेक्टोरेट ऑफ स्किल डेवलपमेंट – एम्प्लॉयमेंट, एसईटीयू आयोग और एनआईआईटी फाउंडेशन ने एक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत राज्य के सभी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में साइबर सुरक्षा प्लस प्रोग्राम को लागू किया जायेगा। सिस्को द्वारा समर्थित इस साझेदारी का उद्देश्य साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल लिट्रेसी, प्रोफेसनल-एज ट्रेनिंग और एआई बेस्ड स्किल डेवलपमेंट में डिमांड वाली स्किल से राज्य के हजारों आईटीआई छात्रों को लैस करना है। इससे भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा की तरह उत्तराखंड के फ्यूचर रेडी और रोजगारयुक्त युवा कार्यबल तैयार करने के प्रयास को मजबूती मिलेगी।

सितारगंज के सरकारी आईटीआई कॉलेज में लॉन्च सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य सरकार के स्किल डेवलपमेंट- एम्प्लाएलेंट मंत्री सौरभ बहुगुणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इसके अलावा एसईटीयू आयोग के वाइस चेयरमैन राज शेखर जोशी ने गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके अलावा डीएसडीई एसईटीय आयोग, सरकारी आईटीआई और प्रोग्राम पार्टनर्स के सीनियर अधिकारियों ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया।

अपने भाषण में मंत्री सौरभ बहुगुणा ने टेक्निकल एजुकेशन और वोकेशनल प्रोग्राम में फ्यूचर-ओरिएंटेड स्किल्स को शामिल करने पर राज्य सरकार के फोकस पर ज़ोर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रोफेशनल एज प्रोग्राम के माध्यम से सॉफ्ट स्किल्स और इंटरव्यू के लिए तैयारी में सुधार करके रोजगार हासिल करने के माध्यम के विस्तार हेतु आईटीआई छात्रों के डिजिटल फाउंडेशन को मजबूत करना बहुत जरूरी है। सौरभ बहुगुणा जी ने अपने वक्तव्य में कहा, “उत्तराखंड तेजी से बढ़ती डिजिटल दुनिया में मौके का फायदा उठाने के लिए अपने युवाओं को तैयार करने के प्रयासों में पूरी तरह से समर्पित है। प्रोफेसनल एज जैसे कार्यक्रम सॉफ्ट स्किल और इंटरव्यू के लिए युवाओं को तैयार करते हैं।

Website |  + posts