राजकीय पेंशनर्स संगठन की हिंडोलाखाल शाखा का हुआ गठन, जबर चंद कुमांई अध्यक्ष बने - Pahadvasi

राजकीय पेंशनर्स संगठन की हिंडोलाखाल शाखा का हुआ गठन, जबर चंद कुमांई अध्यक्ष बने

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की हिंडोलाखाल शाखा का गठन किया गया है। इसमें अध्यक्ष जबर चन्द कुमाई, त्रिलोक सिंह  बागडी सचिव, नवल सिंह पंवार कोषाध्यक्ष तथा प्रेम सिंह बागड़ी संरक्षक निर्विरोध रूप से चुने गये। सुन्दर सिंह चौहान की अध्यक्षता में शाखा का गठन हुआ। अधिवेशन में चुनाव अधिकारी शूरवीर सिंह चौहान व पर्यवेक्षक कुसुम शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष  विरेन्द्र सिंह कृषाली ने कहा कि संगठन में हिण्डोलाखाल शाखा का गठन होना प्रदेश संगठन के लिए खुशी का पर्व है। इस शाखा के गठन से प्रदेश संगठन को मजबूती मिलेगी। कृषाली ने कहा कि गोल्डन कार्ड धारकों व सदस्य पेंशनरों की समस्याओ के समाधान व हितों के लिए प्रदेश संगठन संघर्ष के लिए सदैव तत्पर  है। 31 हजार पेंशनर्स जो गोल्डन कार्ड से वंचित हैं उन्हे पुनः एक बार योजना से जोड़ने के लिए कैबिनेट में इस मांग को पूरा करने के लिए रखा जाए। इसी के साथ प्रदेश के सभी छोटे बडे अस्पतालों को गोल्डन कार्ड की सुविधा से जोड़ा जाए। अधिवेशन  में जबर सिंह पंवार,सत्यें सिंह बिष्ट, सुन्दरलाल, दयाल सिंह बिष्ट, वीर चन्द कुमाई, बख्तावर सिंह, सुरेश तिवाड़ी सन्ता सिंह रावत, सुन्दर सिंह जयाडा आदि अनेक सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

Website |  + posts