-जिला मुख्यालय के बस अड्ढे की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे
रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में लोक निर्माण विभाग के गड्ढा मुक्त सड़कों की पोल खुल रही है। जिला मुख्यालय के नये बस अडडे से होकर धनपुर व रानीगढ़ पटटी के गांवों के जोड़ने वाले तूना-बौंठा मोटरमार्ग पर बड़े-बड़े गढड़े पड़े हुये हैं। साथ ही नालियों का पानी भी मोटरमार्ग पर बह रहा है। जिस कारण आम जनता के साथ ही स्कूली नौनिहालों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है।
दरअसल, जिला मुख्यालय के बस अडडे से होकर तूना-बौंठा मोटरमार्ग गुजर रहा है, लेकिन मोटरमार्ग पर बस अडडे के भीतर ही बड़े-बड़े गढड़े पड़े हुये हैं। आये दिन वाहन एवं राहगीर इन गढड़ों से होकर आवाजाही कर रहे हैं। यह गढड़े मोटरमार्ग पर नये व पुराने दोनों बस अडडों पर पड़े हुये हैं। गढड़े एक स्थान पर नहीं, बल्कि कई स्थानों पर हैं। लोक निर्माण विभाग ने दावा किया था, कि अक्टूबर तक सभी गढड़ों को भरा जाएगा, लेकिन जब जिला मुख्यालय में ही मोटरमार्गों में गढड़े पड़े हुये हैं तो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति क्या होगी। कई मोटरमार्गों पर तो विभाग ने जो गढड़े भरे थे, उनमें बिछाया गया डामर भी उखड़ चुका है।
वहीं दूसरी ओर तूना-बौंठा मोटरमार्ग पर कई दुर्घटनाएं होने के बाद भी इसकी बदहाली कोई सुध नहीं ले रहा है। बस अडडे से लगभग दो सौ मीटर दूर से मोटरमार्ग की बेहद दयनीय स्थिति बनी हुई है। लगभग एक किमी के दायरे में मोटरमार्ग का पूरा डामर उखड़ चुका है और गढड़े पड़े हुये हैं। साथ ही मोटरमार्ग पर कंक्रीट फैला हुआ है। इस मोटरमार्ग पर नगरपालिका रुद्रप्रयाग के साथ ही धनपुर व रानीगढ़ पटटी की हजारों की जनता आवाजाही करती है। साथ ही आये दिन स्कूली बच्चे भी इस मोटरमार्ग से होकर गुजरते हैं, लेकिन बावजूद इस मोटरमार्ग की सुध नहीं ली जा रही है। समस्या से विभाग को कई बार अवगत कराया गया है, बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। पूर्व में मोटरमार्ग के दोनों छोरों से अतिक्रमण को हटाया गया था, लेकिन एक बार फिर से मोटरमार्ग पर अतिक्रमण किया जाना शुरू हो गया है। साथ ही लोग मोटरमार्ग के दोनों छोरों पर अपने दुपहिया वाहन व कारों को आड़ा तिरछा खड़ा कर रहे हैं, जिससे जाम की भी परेशानी हो रही है। स्थानीय व्यापारियों व जनता ने शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग से मोटरमार्ग की सुध लेने की मांग की है।