-ड्राइविंग एक कौशल है, सुरक्षा एक आदत, आइए दोनों में दक्ष बनें
देहरादून। अध्यक्ष, एम्स गुवाहाटी, प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ, पद्मश्री प्रो. डॉ. बी.के.एस. संजय ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी में 28 जनवरी 2026 को सड़क सुरक्षा पर एक अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी व्याख्यान दिया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। अपने व्यापक चिकित्सकीय एवं शैक्षणिक अनुभव के आधार पर प्रो. डॉ. संजय ने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही चिंताजनक वृद्धि तथा उनके दीर्घकालिक शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने जिम्मेदार वाहन चलाने, यातायात नियमों के सख्त पालन तथा हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपायों के अनिवार्य उपयोग पर विशेष बल दिया, जिससे गंभीर चोटों एवं मृत्यु की घटनाओं को रोका जा सके।
प्रो. डॉ. संजय ने अपने वास्तविक चिकित्सकीय अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि सड़क पर की गई छोटी-सी लापरवाही भी जीवनभर की अपंगता और अपूरणीय क्षति का कारण बन सकती है। उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने तथा सुरक्षित सड़क व्यवहार की संस्कृति विकसित करने में व्यक्ति, संस्थान एवं समाज की सामूहिक जिम्मेदारी पर बल दिया।
कार्यक्रम का समापन संवादात्मक चर्चा सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने दुर्घटना रोकथाम की रणनीतियों, नीतिगत पहलों तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु शिक्षा एवं युवाओं की भूमिका पर सार्थक संवाद किया। इस अवसर पर प्रो. देवेंद्र जलिहाल, निदेशक, आईआईटी गुवाहाटी, ने छात्रों से जंक फूड छोड़कर पौष्टिक एवं संतुलित आहार अपनाने तथा अपनी जीवनशैली को नकारात्मक से सकारात्मक एवं रचनात्मक दिशा में बदलने का आह्वान किया। व्याख्यान को इसके व्यावहारिक दृष्टिकोण, स्पष्टता एवं प्रभावशाली संदेश के लिए अत्यंत सराहा गया। अंत में प्रो. डॉ. संजय ने निदेशक प्रो. देवेंद्र जलिहाल, प्रो. पंकज तिवारी, प्रो. अशोक कुमार मौर्य, संकाय एवं अवेयरनेस क्लब के सभी सदस्यों एवं प्रतिभागियों के प्रति उनके सौहार्दपूर्ण आतिथ्य, उत्कृष्ट समन्वय एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।