जम्मू कश्मीर के गुलमार्ग में उत्तराखंड का एक और जांबाज देश के लिए लड़ते हुए शहीद

जम्मू कश्मीर के गुलमार्ग में उत्तराखंड का एक और जांबाज देश के लिए लड़ते हुए शहीद

मां बाप का इकलौता बेटा था मनदीप सिंह

पहाड़वासी

पौड़ी गढ़वाल:- गढ़वाल राइफल्स की 11 वीं बटालियन में राइफलमैन के पद पर तैनात थे जो सरहद पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं।देश के लिए लड़ते हुए उत्तराखंड के एक और जांबाज में अपनी जान देदी। शहीद की अगले महीने शादी होनी थी लेकिन इससे पहले ही हंसते खेलते परिवार में मातम छा गया है।

पौड़ी जनपद के सकलानी पोखरा निवासी मनदीप सिंह नेगी की ड्यूटी इन दिनों जम्मू कश्मीर के गुलमार्ग में लगी हुई थी। मनदीप सिंह 11 वीं बटालियन में राइफलमैन के पद पर तैनात थे जो सरहद पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं।

उनकी शहादत की सूचना उनके घर पर मिलने के बाद ही घर में मातम छा रखा है। मनदीप सिंह नेगी अपने पिता की इकलौती संतान थी और अगले महीने ही उनका विवाह होना निश्चित हुआ था। गत वर्ष 2 माह की छुट्टी पर आए थे और उसी दौरान उनकी शादी भी तय की गई थी। इन दिनों पूरे घर में शादी की तैयारी चल रही थी जो अब मातम में बदल गई हैं। मनदीप का पार्थिव शरीर शनिवार तक देहरादून पहुंचने की संभावना है।

Website |  + posts

11 thoughts on “जम्मू कश्मीर के गुलमार्ग में उत्तराखंड का एक और जांबाज देश के लिए लड़ते हुए शहीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *