बाल बाल बचे यात्री तलवाड़ी के पास सूमो और कार की भिड़ंत
पहाड़वासी
थराली। तलवाड़ी के पास सब्जी गधेरे मे एक सूमो UK 1598 और अल्टो कार UK11 TA 3494 की भारी भिड़ंत हो गई जिसमे सवार यात्री बाल बाल बचे बताया जा रहा है अल्टो कार बागेश्वर से मरीज को लेकर थराली की और तेज गति से आ रही थी।
तलवाड़ी के सब्जी गधेरे मे थराली से ग्वालदम जा रही सूमो से जा टकराई टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों के बम्पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गए। इसमें सवार 2 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं वही काफी देर तक दोनों वाहन चालकों के बीच नोक झोक होती रही ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.