शहीद अजय का अंतिम संस्कार आज 18 अक्तूबर को
पहाड़वासी
टिहरी। शहीद अजय सिंह रौतेला का अंतिम संस्कार 18 अक्तूबर को सैनिक सम्मान के साथ हिन्दु रीति-रिवाजों के अनुसार ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शहीद के शव का एम्स के शवगृह में रखा गया है। 18 अक्तूबर की सुबह शव को पैतृक गांव रामपुर में दर्शनों के लिए लाया जायेगा। जिसके बाद शहीद का अंतिम संस्कार ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर किया जायेगा। देर शाम को अंतिम संस्कार न करने की परिजनों की अपील पर 18 अक्टूबर को शहीद के अंतिम संस्कार का निर्णय लिया गया है।