चटंग्याला के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांगी सड़क
पहाड़वासी
चमोली। गोपेश्वर 28 अक्टूबर 2021 को चमोली के चटंग्याला गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गांव के लिए प्रस्तावित ग्वाला चटंग्याला सड़क निर्माण की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों को ढाई किलोमीटर की पैदल दूरी नापनी पड़ती है। ऐसे में ग्रामीण यहां भवन निर्माण सामग्री व रोजमर्रा की चीजें कंधों में ढोकर गांव में पहुंचा रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीण विरेंद्र सिंह बिष्ट और राय सिंह बिष्ट ने बताया कि उनकी मांग पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी की ओर से सड़क का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता कार्यालय से अगस्त माह में स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। लेकिन वर्तमान तक शासन की और से सड़क की स्वीकृति प्रदान नहीं की जा सकी है।
ग्रामीणों ने मामले में मुख्यमंत्री से ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए शीघ्र सड़क निर्माण की स्वीकृति दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर कैप्टन दर्शन सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, विरेंद्र सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत, मनोज सिंह रावत, विनोद सिंह रावत, जितेंद्र बिष्ट, कमल बिष्ट, थान सिंह बिष्ट, नंदन सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह बिष्ट, अनिल रावत, शिशुपाल रावत, जसपाल रावत, राकेश बिष्ट, बलवंत बिष्ट, मनवर बिष्ट, मुकेश बिष्ट, धन सिंह रावत और कमल रावत आदि मौजूद थे।