शिक्षक की शादी में प्रेमिका ने डाला रंग में भंग

 

शिक्षक की शादी में प्रेमिका ने डाला रंग में भंग

पहाड़वासी

रुड़की। शिक्षक की रात को बरात जानी थी और घर में तैयारी चल रही थी। ऐन मौके पर प्रेमिका ने कोतवाली पहुंचकर रंग में भंग डाल दिया। शिक्षक से पांच साल से प्रेम संबंध थे। प्रेमिका ने उसकी शादी रुकवाने की मांगी, लेकिन मुकदमा दर्ज कराने से इन्‍कार कर दिया। घंटों तक कोतवाली में ड्रामा चला। शिक्षक के स्वजन की सांस अटकी रही।

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक शिक्षक है। उसका करीब पांच साल से कोटद्वार निवासी एक शिक्षिका से प्रेम संबंध चल रहे है। शिक्षिका इस समय ऋषिकेश में रहती है। दोनों ने शादी करने का वादा किया था, लेकिन शिक्षक ने चोरी छिपे कहीं और अपना रिश्ता तय कर लिया।सोमवार की रात को शिक्षक की बरात जानी थी। इसी बीच उसकी प्रेमिका को इसका पता चला गया। इसकी जानकारी होते ही शिक्षिका सुबह ही गंगनहर कोतवाली पहुंची और प्रेम संबंधों का हवाला देते हुए प्रेमी की शादी रुकवाने की गुहार लगाई। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने प्रेमी को कोतवाली बुलाया। स्वजन भी कोतवाली पहुंचे और मामला निपटाने के लिए पुलिस से गुहार लगाते रहे।

स्वजनों ने पुलिस को बताया कि रात को बरात जानी है। ऐसे में उनकी इज्जत खराब हो जाएगी। वहीं स्वजन शिक्षिका को मनाने में लगे रहे। पुलिस ने शिक्षिका को बताया कि वह किसी की शादी नहीं रुकवा सकते। यदि वह इस मामले में कोई तहरीर देती है तो उस पर पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी। शिक्षिका ने मुकदमा दर्ज कराने से मना कर दिया। इसके बाद शिक्षिका पुलिस को बिना तहरीर दिए ही वापस चली गई। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को इस मामले में तहरीर मिलती है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

Website |  + posts