अजय गौतम मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में भिड़ेंगे जगुआर व लायंस

 

अजय गौतम मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में भिड़ेंगे जगुआर व लायंस

पहाड़वासी

देहरादून। अजय गौतम मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को सुबह नौ बजे जगुआर व लायंस का मुकाबला होगा। शनिवार को खेले गए दोनों सेमीफाइनल में लायंस ने लैपर्ड को 31 रन से और जगुआर ने पैंथर्स को दस विकेट से हराया।

पुलिस लाइन के स्टेडियम में हुए पहले सेमीफाइनल में लायंस ने पहले खेलते हुए बीस ओवर में चार विकेट खोकर 174 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। साकेत पंत, ठाकुर नेगी व राजू पुशोला ने शानदार फार्म दिखायी। साकेत ने 32, राजू ने 44, ठाकुर ने 45 रन बनाए। योगेश सेमवाल ने 20 रन बनाए। जवाब में लैपर्ड 144 रन ही बना सकी। लैपर्ड की ओर से हर्षमणि उनियाल ने 32, सुरेन्द्र डसीला ने 23, संदीप ने 19 रन बनाए। दूसरे सेमीफाइनल में पैंथर्स ने पहले खेलते हुए 13.1 ओवर में महज 46 रन बनाए। जिसमें 19 रन अतिरिक्त के थे।

पैंथर्स की टीम में अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद टीम ने आसानी से समर्पण कर दिया। जगुआर के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट चटकाए। जिसमें संदीप बडोला ने 3, प्रकाश भंडारी ने 3, सोबन 2 व मनोज ज्याड़ा ने 2 विकेट लिए। पैंथर्स के छह बैटर 00 के स्कोर पर आउट हुए। अनिल चंदोला ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। 19 रन अतिरिक्त से आए। आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए जगुआर ने बिना विकेट खोए 47 रन का मामूली लक्ष्य 5.5 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। विजेता टीम की ओर से मनीष डंगवाल ने नाबाद 32 व शैलेन्द्र सेमवाल ने नाबाद छह रन बनाए। नौ रन अतिरिक्त से आए। मैन ऑफ द मैच संदीप बडोला को दिया गया।

Website |  + posts