पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र के काफिले पर अपने ही विधानसभा के स्थानीय लोगों ने किया लाठी-डंडों से हमला
पहाड़वासी
बाजपुर/देहरादून। संवाददाता धन सिंह बिष्ट के अनुसार बाजपुर में एक कार्यक्रम के तहत कांग्रेस गुट और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य गुट आमने सामने भीड़ गए नौबत यहां तक आ पहुंची की मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में उनके पुत्र व उनकी हत्या की साजिश रची गई थी। वहीं पुलिस ने लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया तब जाकर यशपाल आर्य ने धरना समाप्त किया।
उधम सिंह नगर की विधानसभा बाजपुर में कांग्रेस के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य शिरकत करने आए थे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपाइयों को कांग्रेस की सदस्यता भी लेनी थी यशपाल आर्य भी इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने पुत्र संजीव आर्य के साथ जा रहे थे इसी बीच काले झंडे लिए कांग्रेस के एक गुट ने उनके काफिले को घेर लिया और यशपाल आर्य के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करने लगे विरोधी कांग्रेसी गुट यशपाल आर्य को काले झंडे दिखाए और यशपाल आर्य वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए।
इस घटना को लेकर पूर्व मंत्री यशपाल आर्य अपने समर्थकों के साथ कोतवाली में जमकर हंगामा किया हमले के विरोध में यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य थाने में धरने पर बैठ गए धरने पर बैठे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य विरोधी कांग्रेसी गुट पर मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि अपने काफिले पर हमले को लेकर कहा कुछ कांग्रेसी और बीजेपी के सह पर उनके काफिले पर हमला हुआ यदि उनके समर्थक उन्हें नहीं बचाते तो शायद यह लोग उनकी और उनके पुत्र की हत्या कर सकते थे जिन कांग्रेसियों कि सह पर यह कार्य हुआ है उनका चेहरा बेनकाब हो चुका है।
विरोधी कांग्रेसी गुट के कुलविंदर सिंह किंदा ने कहा कि दलबदलू नेता है। बाजपुर की जनता स्थानीय विधायक चाहती है। हम शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे लेकिन इन्होंने उनके कुछ लोगों को घायल किया है जो कि थाने में तहरीर देकर कार्यवाही कराएंगे।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने एक तहरीर देकर आरोप लगाया है की उन पर जानलेवा हमला किया गया है जिसको लेकर एक तहरीर मिली है जिसके आधार पर लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच होने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।