उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने दी सी. डी. एस स्वर्गीय जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि।
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में बुधवार को हेलिकॉप्टर हादसे में हुई आकस्मिक मृत्यु
पहाड़वासी
देहरादून। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) उत्तराखंड और देश के गौरव जनरल विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारी एवं जवानों की तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में बुधवार को हेलिकॉप्टर हादसे में हुई आकस्मिक मृत्यु पर “उत्तराखंड पत्रकार महासंघ” ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
“उत्तराखंड पत्रकार महासंघ” से जुड़े अनेक मीडिया कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) उत्तराखंड और देश के गौरव जनरल विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारी एवं जवानों की हेलिकॉप्टर हादसे में हुई आकस्मिक मृत्यु पर अपने कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रृद्धासुमन अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखा व दिवंगत की आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी ने सी. डी. एस स्वर्गीय जनरल विपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी ने कहा कि स्वर्गीय जनरल विपिन रावत, सी. डी. एस ने जो देश के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होने कहा कि उनका निधन देश के साथ-साथ उत्तराखंड के लिए भी एक बड़ा आघात है।
प्रदेश संगठन प्रभारी श्री सुशील चमोली जी ने कहा कि स्वर्गीय जनरल विपिन रावत, सी. डी. एस उत्तराखंड के ही थे। उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है जिससे उत्तराखंड का मान सम्मान बढ़ा है ।