22 गढ़वाल राइफल्स के भूतपूर्व सैनिकों ने शुरू किया संगठन बनाने के लिए सदस्यता अभियान - Pahadvasi

22 गढ़वाल राइफल्स के भूतपूर्व सैनिकों ने शुरू किया संगठन बनाने के लिए सदस्यता अभियान

 

22 गढ़वाल राइफल्स के भूतपूर्व सैनिकों ने शुरू किया संगठन बनाने के लिए सदस्यता अभियान

पहाड़वासी

देहरादून। 22 गढ़वाल राइफल्स जिसकी स्थापना अप्रैल 2018 में हुई थी और सभी यूनिटों के जूनियर कमीशन ऑफिसर एवं अन्य रैंक बटालियन में शामिल हुए थे इसमें उन जूनियर कमीशन ऑफिसर एवं जवानों को लिया गया जिनकी सर्विस कम से कम 2 साल सेवानिवृत्ति के लिए बाकी थी।

तथा 22 गढ़वाल राइफल्स से जो भी जूनियर कमीशन ऑफिसर एवं जवान 2018 से 2021 तक सेवानिवृत्त हुए हुए हैं उन्होंने अपनी सिविल लाइव को देखते हुए देहरादून में 22 गढ़वाल राइफल्स का एक संगठन बनाने की सोची ताकि बटालियन के सभी लोग व उनके परिवार एक दूसरे के सुख दुख में काम आ सके।

तथा संगठन को मूर्त रूप देने से पहले उन्होंने सदस्यता अभियान की शुरुआत की जिसका उद्घाटन 12 दिसंबर 2021 को शमशेरगढ़ के मोनाल फॉर्म देहरादून में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें निम्नलिखित सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कि जिसमें सूबेदार ऑर्डिनरी कैप्टन दरबान सिंह, ऑर्डिनरी सूबेदार मेजर नरेंद्र सिंह, ऑर्डिनरी कैप्टन मानवेंद्र सिंह, सूबेदार विक्रम सिंह ,सूबेदार दीपक ध्यानी, सूबेदार राजेश सिंह, और हवलदार महावीर सिंह उपस्थित रहे तथा सभी ने एक दूसरे को विश्वास में लेकर दृढ़ निश्चय लिया कि हमें अपने बटालियन को यथाशीघ्र संगठित करना है जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा ।

Website |  + posts