जिंदा व्यक्ति को दस्तावेजों में दिखाया मृत - Pahadvasi

जिंदा व्यक्ति को दस्तावेजों में दिखाया मृत

 

जिंदा व्यक्ति को दस्तावेजों में दिखाया मृत

पौड़ी/देहरादून। श्रीनगर गढ़वाल में तहसील प्रशासन की लापरवाही के कारण दस्तावेजों में मृत व्यक्ति खुद को जिंदा साबित करने में लगा हुआ है। मामला उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल का है। यहां गोविंद सिंह नाम का व्यक्ति बीते आठ महीनों से खुद के जीवित होने का प्रमाण तहसील प्रशासन को दे रहा है, लेकिन अभी तक गोविंद सिंह खाता खतौनी में मृत हैं। गोविंद सिंह लंबे समय से तहसील के चक्कर काट रहे हैं ताकि उनके दस्तावेजों में सुधार हो सके।

दरअसल गोविंद सिंह दिल्ली में सरकारी नौकरी में कार्यरत थे, रिटार्यड होने के बाद वे अपने पैतृक घर श्रीनगर गढ़वाल नकोट गांव पहुंचे। यहां गोविंद सिंह अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं। कहते हैं कि इसके बाद वह तहसील के चक्कर काटने लगे। पूरे मामले पर श्रीनगर तहसील के तहसीलदार का कहना है कि उनके संज्ञान में यह प्रकरण आया है. जिसमें व्यक्ति जीवित है लेकिन उसका खतौनी से नाम हट चुका है। इस विषय पर कार्यवाही की जा रही है। कहा कि गोविंद सिंह को मृत घोषित किया गया था जिस कारण उनका नाम खतौनी से हट चुका है। मामले की जांच की जा रही है कि आखिर इस तरह की गलती कैसे हुई।

Website |  + posts