हाथीबड़कला क्षेत्र में महिला की हत्या कर शव को कूड़ेदान के पास फेंका
देहरादून,पहाड़वासी। महिला की हत्या कर शव को कूडादान के पास फेंक दिया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया वहीं एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या से पूर्व महिला के साथ दुराचार की भी आशंका बतायी जा रही है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार प्रातः डालनवाला कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि हाथीबडकला क्षेत्र में सुलभ शौचालय के सामने कूडेदान के पास एक महिला का अस्त व्यस्त अवस्था में शव पडा हुआ है। शव की सूचना मिलते ही डालनवाला कोतवाल राजेश शाह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं शक के आधार पर सुलभ शौचालय में काम करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस की जांच में आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका विक्षिप्त थी तथा क्षेत्र में भीख मांगकर अपना गुजारा करती थी। पुलिस के अनुसार मृतका के सिर पर किसी चीज से वार कर उसकी हत्या की गयी है तथा उसके साथ दुराचार की आशंका को भी नजर अंदाज नही किया जा सकता है। पुलिस के अनुसार सोमवार प्रातः जब क्षेत्र के लोग घुमने के लिए निकले तो उन्होंने कूडेदान के पास महिला का शव पडा देखा जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थोडी देर में वहां पर लोगों की भीड जमा हो गयी। भीड ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतका के सिर व शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान थे। पुलिस के अनुसार मृत्यु का कारण सिर पर चोट लगना हो सकता है।
वीवीआईपी रोड पर महिला से दुराचार कर उसकी हत्या किये जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने हिरासत में लिए गये युवक से सख्ती से पूछताछ की है। सूत्रों की माने तो युवक ने हत्या किये जाने की बात को कबूल लिया है। लेकिन देर सांय तक डालनवाला कोतवाली पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। डालनवाला कोतवाल राजेश शाह ने सम्पर्क करने पर बताया कि मृतका की उम्र 30 से 35 साल के बीच की है तथा वह क्षेत्र में घुमती रहती थी। अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि मृत्यु के कारणों व दुराचार के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पायेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
This article was a joy to read. The enthusiasm is contagious!
The finesse with which you articulated The points made The post a true pleasure to read.
The article was a joy to read, and The enthusiasm is as infectious as The charm.
The way you break down ideas is like a chef explaining a recipe, making hard to understand dishes seem simple.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.
The unique viewpoints in The writing never fail to impress me. Insightful as always!
I always learn something new from The posts. Thank you for the education!