छात्रा की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
पहाड़वासी
देहरादून। दूधली मार्ग पर बीते दिनों हादसे में स्कूली छात्रा की मौत से गुस्साए ग्रामीणों का आक्रोश थम नहीं रहा है। सोमवार को गुस्साए ग्रामीणों ने डोईवाला में मुख्य मार्ग पर जाम लगाया। उन्होंने सरकार और प्रशासन से दूधली मार्ग के पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने और सड़क चौड़ीकरण की मांग उठाई। बाद में तहसीलदार के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला।
सोमवार को दूधली के ग्रामीणों ने क्षेत्र से गुजर रहे मुख्य मार्ग पर जाम लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि बीती बुधवार को दूधली क्षेत्र में 13 वर्षीय छात्रा आस्था डोभाल की स्कूल से लौटते समय सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वह मॉडर्न पब्लिक स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर की ओर आ रही थी, तभी उसे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी। कहा कि डोईवाला-देहरादून मुख्य मार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा से बचने के लिए भारी वाहन चालक दूधली मार्ग का उपयोग कर रहे हैं, जबकि यह मार्ग काफी संकरा है। इससे क्षेत्र में दुर्घटनाएं हो रही हैं।
सरकार ने यहां घोषणा के बावजूद भी मार्ग का चौड़ीकरण नहीं किया है। शासन प्रशासन दूधली मार्ग पर भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगाए और मार्ग का चौड़ीकरण करे। इस दौरान डोईवाला तहसीलदार मोहम्मद शादाब, सीओ डोईवाला अरविंद शर्मा, कोतवाल राजेश साह, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ राजेश कुमार और विद्युत वितरण खंड के एसडीओ नरेंद्र नेगी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की बातों को सुना। तहसीलदार मोहम्मद शादाब ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर चौड़ीकरण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। प्रदर्शन करने वालों में जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी गौरव सिंह, प्रधान श्याम सिंह, पूर्व प्रधान उमेद बोहरा, प्रदीप कुमार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दरपाण बोरा, प्रधान नेहा रफल सिंह, अंकित मीना, खड़क सिंह, दीवान सिंह, शेखर चंद्र बोहरा, कमल थापा, वीरेंद्र थापा, काशी सिंह, बीना मेहता, बलवीर सिंह आदि शामिल रहे।
My GetCode – SMS ONAY App Referal Code : ZT9T75
Güncel adresleri sürekli paylaşıyorsunuz, Elizabet Giriş sayesinde siteye sorunsuz giriş yaptım.
“Mersobahis platformu, kullanıcılarına heyecan dolu bir deneyim vadediyor. Kayıt işlemleri hızlıdır ve herhangi bir teknik bilgi gerektirmez. Siz de bu ayrıcalıklı dünyaya katılmak için geç kalmayın.”
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?