खुद को बैंक अधिकारी बताकर महिला के खाते से 83 हजार रुपये उड़ाए
पहाड़वासी
देहरादून। एक व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर महिला के खाते से 83 हजार रुपये उड़ा दिए। शिकायतकर्ता कल्पना पांडेय निवासी निंबूवाला ने बताया कि उनके डेबिट कार्ड में कोई समस्या आ रही थी, ऐसे में उन्होंने 10 अक्टूबर को गूगल से आइसीआइसीआइ बैंक का टोल फ्री नंबर लिया और फोन किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कुछ सेकेंड बात कर फोन काट दिया। इसके बाद दूसरे फोन से बात की। आरोपित ने बताया कि वह आइसीआइसीआइ बैंक से एग्जीक्यूटिव मैनेजर बात कर रहा है। बातों-बातों में आरोपित ने महिला से मोबाइल फोन में एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया और खाते संबंधी जानकारी हासिल करते हुए रकम निकाल ली। इंस्पेक्टर एश्वर्यापाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।