अंकिता भंडारी का कोर्ट केस आम आदमी पार्टी’ निशुल्क लड़ेगी 

 

अंकिता भंडारी का कोर्ट केस आम आदमी पार्टी’ निशुल्क लड़ेगी 

-लोअर कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक निःशुल्क कानूनी मदद को तैयारः एडवोकेट अरविंद वर्मा

पहाड़वासी

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश लीगल विंग के अध्यक्ष अरविंद वर्मा ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी स्व0 अंकिता भण्डारी की हत्या के मामले की पैरवी निःशुल्क रूप से करने के लिए अपने को प्रस्तुत करती है। आम आदमी पार्टी के लीगल विंग के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अरविन्द वर्मा जी और उनके साथी आम आदमी पार्टी की तरफ से फास्ट ट्रैक कोर्ट, जिला कोर्ट, उच्च न्यायालय में मामले की पैरवी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की लीगल टीम जिला न्यायालय के अधीन के न्यायालय में, जिलान्यायालय में, उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक के सभी न्यायालयों में जहां तक भी मामला जाएगा स्व० अंकिता भण्डारी हत्याकांड के मुकदमे की मजबूती से पैरवी करने के लिए मुकदमे के सभी दस्तावेजों व साक्ष्यों का बारीकी से अध्ययन करेगी। घटना से जुड़े लोगों व घटना के विभिन्न पहुलुओं की जानकारी हासिल करने के बाद कोर्ट मे अभियुक्तों को सजा दिलाने का भरसक प्रयास करेगी। एक महत्वपूर्ण बात है कि घटना के अभियुक्तों का अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के पश्चात प्रारंभ मे न्यायालय की स्वीकृति के लिए प्रार्थना पत्र क्यों नहीं दिया जाना इस बात का संकेत है कि सरकार में बैठे लोग अभियुक्तों को राजनैतिक संरक्षण दिया जा रहा है। इस प्रकार की चूक अभियुक्त को बचने का मौका देती है।

उन्होंने कहा कि अंकिता हमारे पहाड़ की बेटी थी और उसके लिए हम सड़क से लेकर कोर्ट तक हर प्रकार से लड़ाई लड़ने को तैयार है और हमारा भरसक प्रयास रहेगा कि स्व० अंकिता भण्डारी की हत्या के आरोपियों को अधिकतम दंड मिल सके। हमारा यह भी प्रयास रहेगा कि अंकिता की मृत्यु के कारणों का व्यापक रूप से खुलासा हो सके। इस मौके पर प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि स्वर्गीय अंकिता भंडारी हत्याकांड पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट विपक्षी पार्टियों तथा सामाजिक संगठनों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रहे हैं,यह अत्यंत खेदजनक है। ताज्जुब की बात है कि इस संवेदनशील मामले जिसमें विगत चार दिनों से पूरा उत्तराखंड सड़कों पर है भाजपा संगठनके किसी भी नेता, भाजपा के दर्जनों सहयोगी संगठनके नेता, भाजपा की सरकार में बैठे लोग, राष्ट्रीय महिला आयोग,राज्य महिला आयोग, राज्य की महिला कल्याण मंत्री, भाजपा का महिला मोर्चा, किसी भी भाजपा की बहन ने अंकिता भंडारी की हत्या के दर्दनाक हादसे पर अब तक अपना मुंह नहीं खोला है। भाजपा के लोग इस मामले में अपनी पार्टी के नेता के फँसने पर एन केन प्रकारेण अपनी पार्टी को बचाने कि जुगत में चुप्पी साधे हुए हैं।

उन्होंने कहा की यह घटना पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत घटित हुई है। यमकेश्वर राज्य की वह विधानसभाहैं जिस पर 2002 से 2022 अब तक 5 बार भाजपा का कब्जा है।  सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यमकेश्वर की जनताने हर बार भाजपा की महिला प्रत्याशी को जिताया है। पाँच बार विधानसभा में भाजपा की महिला विधायक का नेतृत्व होने, राज्य में भाजपा की सरकारहोने के बावजूद अंकिताभण्डारी की ऐसी दर्दनाक हत्या पर वर्तमान से लेकर दोनों पूर्व विधायकों का मौन अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान विधायक जी नेतो अपना मौन तोड़ने के बजाए,स्व०अंकिता को न्याय देने के प्रयास के बजाय रात को गुप चुप से बिना किसी सरकारी आदेश के रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर तोड़ने का प्रयास साक्ष्यों को खत्म करके अपराधियों को बचाने का षड़यंत्र है। भाजपा अध्यक्षऔर क्षेत्रीय विधायक को इस गलती के लिए अंकिता के माता पिता से और जनता से सार्वजनिक रूप से माफी माँगनी चाहिए। इस वीभत्स घटना को हुए आज 8 दिन बीत गए, मृत शरीर भी तीन दिन पहले बरामद हो गया लेकिन सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को अभी तक किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दिया जाना सरकार कि असंवेदनशीलता को दर्शाता है। आम आदमी पार्टी भाजपा और भाजपा सरकार की इस असंवेदनशीलता की निंदा करती है। इस दौरान पार्टी उपाध्यक्ष डॉ आरपी रतूड़ी ,उमा सिसोदिया गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद प्रदेश सचिव अविरल भट्ट ,राजेंद्र जजेड़ी, सरोजिनी बिष्ट, सुधा पटवाल आदि मौजूद थे।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *