उत्तराखण्ड के चार गैंगस्टरों ने किया सहारनपुर में समर्पण
-आरोपियों पर उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में है दर्जनों मुकदमे दर्ज
हरिद्वार/सहारनपुर/देहरादून,पहाड़वासी। उप्र के जनपद सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाने में उत्तराखण्ड के चार गैंगस्टर अपराधियों ने पुलिस के सामने थाने में आत्मसर्मपण कर दिया है। खास बात यह है कि यह सभी आरोपी तख्तिया लेकर थाने पहुंचे थे। जिसमें लिखा था कि मैं गैंगस्टर का अपराधी हू और अपराध से तौबा कर रहा हंू कि अब अपराध नहीं करूंगा। वहीं इस सम्बन्ध में जब हरिद्वार पुलिस से फोन पर बातचीत की गयी तो उन्हे यही नहीं पता था कि उनके यहंा के गैंगस्टर बदमाशों द्वारा यूपी के बिहारीगढ़ थाने में समर्पण कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड के थाना भगवानपुर के गांव लालवाला निवासी दो भाईयों सहित चार गैंगस्टर के आरोपियों ने थाना बिहारीगढ़ पहुंच कर थाना प्रभारी के सामने अपराध से तौबा करने की कसम खाई। थानाध्यक्ष बीनू सिंह के अनुसार गैंगस्टर के इन चारों अपराधियों पर उत्तराखण्ड के थाना भगवानपुर व उत्तर प्रदेश के थाना बिहारीगढ़ में चोरी, लूट व पुलिस मुठभेड़ के दर्जनों मुकदमें दर्ज है। उन्होने बताया कि गैंगस्टर के इन आरोपियों ने थाना परिसर में पहुंच कर अपराध से तौबा करने की कसम खाई है। उत्तराखण्ड के इन गैंगस्टरों के नाम भगवानपुर के लालवाला निवासी दो भाई तौकीर व शौकीन पुत्र जुल्फान तथा साबिर पुत्र आलिया व फैजान पुत्र सालिम बताये जा रहे है।
The trench should be dug deep into meticulously to stop damage to the bordering soil.
This might be a moderator’s workplace, a neutral area, or a court-appointed
mediation area.
Social network isn’t the only point damaging our self-confidence.
For some people the aim is to attempt to prevent
needing to pay for expensive treatment home fees.
At the same time, they also do not want to encounter as prideful.
Peptides, which are included amino acids, function as essential fundamental parts of healthy proteins.
These walls prevail in urban locations where structures are built close to each various other.
And if you have combined personal and company
funds, your personal possessions may go to danger.
To keep spots at bay, restriction foods and beverages like coffee, merlot, and dark
berries.
Additionally, the dynamics between stepparents and ex-partners can create tension within the combined family unit.
Often taking care of others can take a toll on our very
own mental health.