सहस्त्रधारा रोड स्थित एक फ्लैट से हुई चोरी लाखों में गए जेवरात व नगदी

 

सहस्त्रधारा रोड स्थित एक फ्लैट से हुई चोरी लाखों में गए जेवरात व नगदी

देहरादून,पहाड़वासी। राजपुर थाना क्षेत्र के सहस्त्रधारा रोड स्थित पेसिफिक गोल्फ स्टेट में एक फ्लैट के अंदर अज्ञात चोरों ने घुसकर लाखों रुपए की कीमत के जेवरात एवं नकदी पर हाथ साफ कर दिया। नींद में सोई राजपुर पुलिस ने चोरी की घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और कानूनी कार्यवाही में जुट गई।

सहस्त्रधारा रोड स्थित पेसिफिक गोल्फ स्टेट सुरक्षा के अंदर बने फ्लैट में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपए की कीमत के जेवरात एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बताया गया है कि पेसिफिक गोल्फ स्टेट में वैसे तो लोगों की सुरक्षा को लेकर काफी कसीदे पढ़े जाते हैं। लेकिन पुलिस व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान उठ जाते हैं। पेसिफिक गोल्फ स्टेट निवासी पीड़ित जगमोहन सिंह रावत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बाथरूम के अंदर से घुसकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और फिर वहां रखी अलमारी के अंदर से जेवरात एवं नकदी पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि पेसिफिक गोल्फ स्टेट के पास पुलिस सुरक्षा ना के बराबर है जिसके चलते आए दिन वहां चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है।

Website |  + posts

2 thoughts on “सहस्त्रधारा रोड स्थित एक फ्लैट से हुई चोरी लाखों में गए जेवरात व नगदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *