कड़कड़ाती ठंड में नवजात को छोड़ गयी मां
पहाड़वासी
हल्द्वानी/देहरादून। इसे एक कलयुगी मां की निष्ठुरता कहें या बेबसी, मां को अपने नवजात बच्चे को कड़कड़ाती ठंड में छोड़ना पड़ा। मां और बच्चे के रिश्ते को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। नवजात को मां जन्म के बाद कड़कड़ाती ठंड में निर्वस्त्र मैदान में फेंक गई। नवजात के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अब नवजात स्वस्थ है। पुलिस ने आरोपित मां-बाप की तलाश शुरू कर दी है।
मंडी चौकी इंचार्ज विजय पाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बरेली रोड में पुरानी आइटीआई के पास वाले मैदान में एक नवजात पड़ा है। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नवजात को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि अब नवजात स्वस्थ है। नवजात को देखकर प्रतीत हो रहा है कि वह दो दिन का है। गुरुवार की सुबह ही उसे मैदान में फेंका गया है। उन्होंने बताया आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके बाद आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं नवजात के इस तरह पाये जाने की खबर पर लोगों की भारी भीड़ अस्पताल में पहुंच गई।