रस्सियों से बंधे युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आंशका

 

रस्सियों से बंधे युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आंशका

हरिद्वार/देहरादून,पहाड़वासी। मंगलवार सुबह रानीपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बाल विद्या मंदिर सेक्टर एक के पीछे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। युवक के शव को रस्सी से बांधा गया था। जिसे देखते हुए युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि  बाल विद्या मंदिर के समीप एक युवक का शव पडा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया। पुुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया किन्तु मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। शव को देखकर हत्या की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव रस्सियों से बंधा हुआ मिला है जिससे स्थानीय लोगों व पुलिस का भी अंदेशा है कि मृतक की हत्या की गयी है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Website |  + posts