गाड़ियों का फर्जी इंश्योरेंस बनाने वाले गैंग का एसटीएफ ने किया भंडाफोड़
पहाड़वासी
देहरादून। गाड़ियों का फर्जी इंश्योरेंस बनाने वाले गैंग का स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भंडाफोड़ किया है। आरोपी ऑनलाइन प्रक्रिया में दुपहिया वाहन श्रेणी में चौपिया वाहनों का बीमा बनाकर लोगों को थमा रहे थे। दून और सहारनपुर आरटीओ के बाहर कार्रवाई करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों से फर्जीवाड़े से बनाया गया कई वाहनों का बीमा पत्र बरामद हुआ है। आरोपी आरटीओ के बाहर मौजूद रहने वाले दलाल बताए जा रहे हैं।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि बीते दो दिसंबर को इरशाद ने सूचना दी। बताया कि उसने अपनी कमर्शियल गाड़ी का बीमा बीते 15 दिसंबर को आरटीओ कार्यालय के बाहर से कराया था। बाद में पता लगा कि उनकी गाड़ी का बीमा जो दुपहिया श्रेणी में था। हालांकि, आरटीओ में इंश्योरेंस की वैधता से जुड़ा का हो गया। क्योंकि, वहां केवल ऑनलाइन बीमा की वैधता चेक की जाती है। इस पर एसटीएफ ने दो टीमें बनाकर जांच शुरू की। इस दौरान दून आरटीओ कार्यालय से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान प्रदीप गुप्ता निवासी इंदिरा कालोनी, देहरादून, मंसूर हसन निवासी ब्रह्मपुरी, निरंजनपुर और महमूद निवासी मुष्ताक विहार, रक्षा विहार,रायपुर रोड के रूप में हुई। आरोपियों की निशानदेही पर एसटीएफ ने सहारनपुर आरटीओ कार्यालय के बाहर भी छापा मारा। वहां से नीरज कुमार गुप्ता निवासी अनादित्य विहार कालोनी, जनता रोड, सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ ने डालनवाला थाने में केस दर्ज करवाया है। आरोपियों से पुलिस ने कई बड़े वाहनों के दुपहिया वाहनों की श्रेणी में बनाए गए फर्जी इंश्योरेंस की कापी बरामद की। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि आरोपी लोगों से धोखाधड़ी करने साथ सरकार को राजस्व में चूना लगा रहे थे। इसकी सूचना परिवहन और राज्य कर विभाग को दी गई है।