कार का शीशा तोड़कर नगदी और अन्य कीमती सामान चुराया
पहाड़वासी
देहरादून। ईसी रोड पर कार का शीशा तोड़कर टप्पेबाज अंदर से नगदी और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। घटना का पता लगा तो पीड़ित ने करनपुर चौकी में तहरीर दी।ईसी रोड निवासी कारोबारी साकेत आहुजा की कार रविवार सुबह ईसी रोड पर मंगलादेवी इंटर कॉलेज के बाहर खड़ी थी। सुबह 11 बजे कार पार्क की ओर डेढ़ बजे वापस पहुंचे। इस बीच आप की रैली यहां से निकली तो जगह-जगह पुलिस तैनात थी। नो पार्किंग में खड़े वाहन उठाए जा रहे थे। मार्ग पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद टप्पेबाज उनकी कार का पीछे की सीट के बायीं ओर का शीशा तोड़कर बैग चुरा ले गए। बैग में चार हजार रुपये नगदी और अशोक आहूजा नाम के व्यक्ति का आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, मीणा आहूजा का पैन कार्ड, गाड़ी की आरसी समेत अन्य दस्तावेज थे।
टप्पेबाजी का पता लगने पर साकेत ने करनपुर चौकी में तहरीर दी। चौकी इंचार्ज नवनीत भंडारी ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है। टप्पेबाजों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के कुछ देर बाद परेड ग्राउंड के पास एक बैंक मिला। उसमें एक आईफोन था। वह पीड़ित को दिखाया गया। उन्होंने मना कर दिया। बाद में पता लगा कि वह बैग किसी अन्य व्यक्ति का था।