अचानक नदी में लगा दी छलांग - Pahadvasi

अचानक नदी में लगा दी छलांग

 

अचानक नदी में लगा दी छलांग

पहाड़वासी

थराली। तुंगेश्वर, हरचन निवासी संजय गुसाईं ने पुल से पिंडर नदी में छलांग लगा दी।  बताया जा रहा है कि यह शख्स अपने परिवार संग थराली बाजार आया हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी थी सूत्रों के हवाले से खबर मिली की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव पंक्ति के पास पिंडर नदी में मिल गया है।  उसने ऐसा कदम क्यों उठाया उसके कारणों की जांच की जा रही है।

 

Website |  + posts